UP News: यूपी में दो घरों से लाखों की चोरी, परिवार को बंधक बनाकर दिया अंजाम

by Manu
चोरी

बाराबंकी, 3 जून 2025: लोनीकटरा के सरैंया गांव और फतेहपुर के नालापार दक्षिणी चार में रविवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर करीब 8 लाख रुपये के जेवरात और 2 लाख 15 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू की है और मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

शिक्षक रणवीर वर्मा के घर चोरों ने रविवार रात पीछे से सीढ़ी लगाकर वेंटिलेशन का सरिया काटकर प्रवेश किया। उन्होंने सो रहे परिवार के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और दूसरे कमरे की दो अलमारियों से 15 हजार रुपये नकद और करीब 6 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। सुबह जागने पर परिवार को चोरी का पता चला। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया कि फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई है और जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

वही दूसरी ओर फतेहपुर में कैफी के घर चोर छत के रास्ते घुसे और अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर 2 लाख रुपये नकद और करीब 2 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। कैफी ने बताया कि रात 2 बजे तक परिवार के लोग जाग रहे थे और महिलाएं मेहंदी लगा रही थीं। इसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह चोरी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू की, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

ये भी देखे: उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में बिजली चोरी पर कार्रवाई तेज, 14 लोगों पर FIR दर्ज

You may also like