UP News: जमीन छुड़वाने के नाम पर महिला कारोबारी से ठगे लाखों रूपये

by Nishi_kashyap
महिला कारोबारी

लखनऊ,18 जून 2025: उत्तरप्रदेश के लखनऊ जिले से धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बतादें की महिला कारोबारी से जमीन छुड़वाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। महिला के तीन से चार बार प्रयास करने के बाद कोर्ट के आदेश पर निगोहां पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज की।

महिला कारोबारी सुनीता जायसवाल ने अपने सीए मानकनगर के प्रेमवती नगर निवासी तबरेज आलम और उसके साथी राजाजीपुरम के नरेंद्र सिंह तोमर पर 20 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। जमीन खाली करवाने के नाम पर ये ठगी की गई। कोर्ट के आदेश पर निगोहां पुलिस ने रविवार को दोनों ठगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है।

सुनीता की जमीन पर किया गया था कब्ज़ा

सुनीता के अनुसार, वर्षों पहले उनके स्व. पति रामजी पर मनोज त्यागी का 20 लाख रूपये बकाया था। इस कारण मनोज ने सुनीता की निगोहां के मस्तीपुर गांव की जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसके बारे में सुनीता ने सीए तबरेज और उसके परिचित नरेंद्र से की तो तबरेज ने उससे 20 लाख रुपये लेकर जल्द ही मनोज से जमीन खाली करवा लेने की बात कही, लेकिन समय ज्यादा हो चूका था फिर भी जमीन खाली नहीं हुई। सुनीता ने इस बारे में छानबीन की तो उसे पता चला कि आरोपियों ने 20 लाख रूपये मनोज को न देकर खुद ही हड़प लिए।

कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज़

सुनीता ने 17 नवंबर 2024 को निगोहां थाने में शिकायत की, लेकिन वहाँ कोई सुनवाई नहीं हुई थी। इसके बाद सुनीता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े: Punjab News: मरीजों को अब नहीं काटने पड़ेंगे PGI के चक्कर,लोगों को मिलेगी ये ख़ास सुविधा

You may also like