आगरा, 25 जून 2025: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दो इलाकों के नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। जिला पंचायत द्वारा फतेहाबाद कस्बे और बादशाही बाग इलाके का नाम बदलने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। यदि इसके लिए राज्य सरकार मंजूरी दे देती है, तो जल्द ही फतेहाबाद का नाम बदलकर ‘सिंदूरपुरम’ और बादशाही बाग का नाम ‘ब्रह्मपुरम’ कर दिया जाएगा।
प्रस्ताव किसने किया पेश ?
जानकारी के लिए आपको बतादें की इस प्रस्ताव को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बीते सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में पेश किया। बैठक में सभी सदस्यों ने आपसी सहमती से इस प्रस्ताव को पास कर दिया। फ़िल्हाल इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा गया है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद नाम आधिकारिक रूप से बदल दिए जाएंगे।
नाम में बदलाव करने की वजह
डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि फतेहाबाद और बादशाही बाग जैसे नाम को गुलामी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इन नामों में बदलाव कर के ऐसे नाम रखे जाने चाहिए जो भारतीय संस्कृति से जुड़े हों। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद का पुराना नाम सामूगढ़ था और अब इसे ‘सिंदूरपुरम’ नाम देने की माँग रखी गई है। वहीं, बादशाही बाग का नाम बदलकर ‘ब्रह्मपुरम’ रखने की सलाह दी गई है।
स्थानीय लोगों की माँग
बोर्ड के एक सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया की स्थानीय लोग लंबे समय से नाम बदलने की माँग कर रहे थे। इसीलिए पंचायत अध्यक्ष ने यह मुद्दा उठाया और बैठक में चर्चा कर प्रस्ताव पेश किया।
यह भी पढ़े: Monsoon Update: पंजाब-हरियाणा समेत उत्तराखंड में होगी झमाझम बारिश