आगरा,09 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से फर्जी अभ्यार्थी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बतादें की रेलवे भर्ती बोर्ड की आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी ने सेंध लगा ली। वह बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने पर पकड़ में आ सका।
आगरा के एत्मादपुर में हाईवे स्थित नगला रामबक्स के आईओन डिजिटल जॉन (देव कॉलेज) में 7 मार्च को रेलवे भर्ती बोर्ड की आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी ने सेंध लगा ली। एक अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो सका है। टीसीएस कंपनी की ओर से उस पर केस दर्ज करवाया गया है।
परीक्षार्थी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के मुकेश कुमार ने दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार, विकास कुमार ने रेलवे भर्ती बोर्ड की आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा 7 मार्च को दी थी जिसकी रेलवे भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ ने फाइनल जाँच की। जाँच में आधार कार्ड के बायोमेट्रिक मैच नहीं हुए हैं। इंस्पेक्टर एत्मादपुर ने बताया कि डीसीपी के आदेश पर परीक्षार्थी विकास कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। फिल्हाल मामले की भी जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़े: Agra News: निर्माण कार्य पूरा होने से पहले उखड़ने लगा हाईवे, लोगों को हो रही परेशानी