गोरखपुर,11 जुलाई, 2025: आज से पवित्र सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। आज सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है। गोरखपुर प्रवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुबह शिव पूजन कर रूद्राभिषेक कर लोक कल्याण की मंगल कामना की ।
मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर प्रवास का आज तीसरा दिन है। आज से ही सावन के पवित्र माह की भी शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद रुद्राभिषेक किया और जनकल्याण की कामना की।
जल, दूध और ऋतुफल के रस से किया रुद्राभिषेक
सीएम योगी ने रुद्राभिषेक कर भगवान शिव शंकर से संपूर्ण जगत के कल्याण और सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर में स्थित शक्तिपीठ में योगी ने भगवान भोलेनाथ को मदार पत्र, कमल पुष्प, विल्व पत्र, दुर्वा, समेत अनेकानेक पूजन सामग्री अर्पित करने के बाद जल, दूध और ऋतुफल के रस से रुद्राभिषेक किया।
यह भी पढ़े: कांवड़ यात्रा 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी