वाराणसी,18 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए व् उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री योगी 17 जुलाई को वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। बतादें की वाराणसी के चर्चित दाल मंडी बाजार को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के बाद सड़क चौड़ीकरण कार्य को शुरू किया जाए। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर भी कड़ी नजर रखने के साथ-साथ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
बारिश के बाद शुरू होगा सड़कों का चौड़ीकरण कार्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ बैठक में स्पष्ट किया है कि अराजकता फैलाने वाले और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों का चयन करके कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा वाराणसी के सबसे बड़े थोक मार्केट दालमंडी पर होने वाले चौड़ीकरण कार्य को लेकर सीएम योगी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि – दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण कार्य को बारिश के बाद तुरंत शुरू किया जाए।
माहौल बिगड़ता वालों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए – सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं को लेकर भी स्पष्ट किया कि 24 बड़ी परियोजनाएँ गतिमान है जिनकी कीमत लगभग 15000 करोड रुपए है। सीएम योगी ने अधिकारियों को वाराणसी के सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, 47 जगहों पर वज्रपात का अलर्ट जारी