UP News: मुहर्रम और सावन का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान

by Nishi_kashyap
सीएम योगी

यूपी,18 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर्रम और सावन का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है। जौनपुर में मुहर्रम के दौरान ऊँचे ताजिये के कारण हुई दुर्घटना के बाद लोगों के विरोध का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा,’ मैंने पुलिस से कहा कि लाठी मार कर के बाहर करो इनको क्योंकि ये लातों से भूत हैं, बातों से नहीं मानेंगे नहीं। बतादें की मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार 18 जुलाई को वाराणसी में थे। उन्होंने कहा कि मुहर्रम का हर जुलूस आगजनी और तोड़फोड़ का कारण बनता था। दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा चल रही है, जो एकता का अद्भुत संगम है।

वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमारी चुनौती ऐसी है कि कुछ लोग समाज के बीच लोगों को मुख्यधारा से अलग करने का काम करते हैं, कुछ लोग सोशलमीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

कांवड़ियों को आतंकी, उपद्रवी बोला जाता है- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि आज कांवड़ यात्री, भक्ति भावना के साथ कावंड़ को कंधे पर लेकर चलते हैं। लेकिन उनका भी मीडिया ट्रायल होता है। यही लोग सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर जातीय संघर्ष फैलाने का काम करते हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: UP News: गंगा किनारे बसे शहरों में यूपी का ये शहर बना देश का नंबर वन स्वच्छ शहर

You may also like