UP News: फ़र्जी डिग्री देने वाली एक संस्था पर सीबीआई की रेड, शिक्षा विभाग में मची हलचल

by Nishi_kashyap
फ़र्जी डिग्री

अयोध्या,03 जुलाई, 2025: सीबीआई (अयोध्या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को रीडगंज क्षेत्र के निवासी एक प्राइमरी शिक्षक के घर पर छापा मार फर्जी डिग्री प्रकरण की जाँच की। मिली जानकारी के अनुसार टीम दिल्ली के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यहाँ जाँच करने के लिए पहुँची है। यह बड़ा मामला बीफार्मा की फर्जी डिग्री देने से जुड़ा है।

दिल्ली की एक संस्था फर्जी तरीके से एडमिशन करा कर फर्जी डिग्री दे रही थी। जिसकी शिकायत सीबीआइ की एंटी करप्शन सेल दिल्ली में हुई थी। इसके बाद संस्था के चेयरपर्सन पर केस दर्ज कर के टीम ने जाँच शुरू की। जिसमें अयोध्या निवासी एक शिक्षक की भी संलिप्तता पाई गई। शिक्षक से पूछताछ करने के लिए टीम ने उसके आवास पर छापा मारा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई टीम सुबह सात बजे पहुँच गई थी उन्होंने देर शाम तक जाँच की। हालांकि, इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ बता पाने से असमर्थतता जता रहे हैं। दूसरी ओर सीबीआई टीम की छापेमारी की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में भी हलचल मच गई।

यह भी पढ़े: UP News: कानपुर वासियों पर मंडरा रहा बाढ़ का ख़तरा, प्रशासन अलर्ट मोड पर

You may also like