UP News: कुटीर उद्योगों के कारीगरों को तीन करोड़ के फंड से मिलेगी नई उड़ान

by Ankush
फंड

यूपी, 4 जून 2025: एमएसएमई (MSME) और स्टार्टअप से अपना व्यापार शुरु करने वालों को अब फंड की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। उद्यमशीलता विकास परिषद (EDC) की ओर से बिल्ड यूपी (UP )फंड की पहल की गई है। आपको बतादें की यह फंड एमएसएमई (MSME) के तहत जो महिलाएँ व्यापार शुरू करना चाहती है,उन महिलाओं को ये फंड दिया जाएगा। फंड के जरिए उन महिलाओं को अपने हुनर को एक अलग पहचान दिलाने में बहुत मदद मिलेगी। इसके अलावा स्टार्टअप शुरु करने वाले युवाओं को भी प्रारंभिक स्टेज पर सहायता की जाएगी।

बिल्ड यूपी फंड का लक्ष्य भारत में उभरते हुए स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना है। इस फंड का मुख्य उद्देश्य उन प्रारम्भिक चरण के उद्यमों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिन्हें प्रारंभिक फंडिंग की जरूरत है। ईडीसी (ED)के प्रमुख चंदन त्रिपाठी ने बताया कि 20 से अधिक इनवेस्टर एमएसएमई (MSME) और स्टार्टअप करने वालों की मदद करने के लिए आगे आए है। कई महिलाओं की ओर से व्यापार शुरु किया जाता है, लेकिन उनके पास फंड न होने के कारण वह महिलाएँ आगे नहीं बढ़ पाती। इसके अलावा कई स्टार्टअप के पास अच्छे आइडिया होते हैं, लेकिन फंड न होने के कारण वो भी आगे नहीं बढ़ पाते। वही लोग जो फंड न होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते, ऐसे लोगों को बिल्ड अप इंडिया फंड से सहायता प्रदान की जाएगी।

पांच लाख रुपये की मिलेगी सहायता

जानकारी के लिए आपको बतादें की पहले चरण में तीन करोड़ फंड से सहायता दी जाएगी। एमएसएमई (MSME) और स्टार्टअप करने वालों के आइडिया की टीम स्क्रीनिंग करेगी। उसके बाद इनवेस्टर का पैनल पिच सुना जाएगा और उसकी स्क्रीनिंग करके सपोर्ट किया जाएगा। आपको बतादें की अब तक 10 से अधिक एमएसएमई (MSME) और स्टार्टअप करने वालों की सहायता की जा चुकी है। पहले चरण में उन्हें पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है और तीन साल में 100 करोड़ रुपये से सभी को मंच प्रदान किया जाएगा।

कई एमएसएमई (MSME) को मिल चुका मंच

नोएडा के सेक्टर-62 स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के परिसर में इनक्यूबेंट रिद्धिमा चंदन मीडिया हाउस प्रा.लि. के सदस्य चंदन त्रिपाठी ने जानकरी देते हुए बताया कि कई एमएसएमई (MSME) को अब तक मंच मिल चुका है। लिटिल लैंप की संस्थापक काम्या बर्नेवाल के आइडिया को फंड दिया जा चुका है।

यह भी पढ़े: IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने किया भावुक पोस्ट, देखें क्या कहा

You may also like