UP News: घर के बरामदे में सो रहे युवक को पुलिस की तेज रफ्तार से आ रही जीप ने रौंधा

by Nishi_kashyap
युवक

बलरामपुर, 26 जून 2025: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक दुखद घटना की जानकारी सामने आई है। बतादें की बलरामपुर के हरैया थाना क्षेत्र में पुलिस की एक जीप अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई और घर के बरामदे में सो रहे युवक को रौंध दिया। पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार की देर रात हरैया थाने की पुलिस गश्त कर लौट रही थी। तभी परसपुर चौराहे के पास जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर के बाहर टीन शेड के अंदर चली गई। जिस कारण बरामदे में सो रहे पंकज जयसवाल (42) गंभीर रूप से घायल हो गए।

डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि पुलिस पंकज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई जहाँ डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। लेकिन जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक पांडेय ने जानकरी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। जाँच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: UP News: कांवड़ यात्रा से पहले सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

You may also like