UP News: ऑटो के सामने अचानक आया बंदर, बचाने के चक्कर में पलटा सवारी ऑटो

by Nishi_kashyap
सवारी ऑटो

झांसी,09 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना का मामला सामने आया है। यहाँ स्टेशन रोड पर एक सवारी ऑटो पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार एक बंदर अचानक ऑटो के सामने आ गया। ऑटो चालक ने बंदर को बचाने की कोशिश की, लेकिन ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि ऑटो चालक भी घायल बताया जा रहा है।

इस तरह हुआ हादसा

यह हादसा CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, ऑटो स्टेशन रोड से सामान्य तरीके से गुजर रहा था और उसमें कुछ सवारियाँ बैठी हुई थीं। उसी दौरान अचानक एक बंदर ऑटो के सामने आ गया है। ऑटो चालक ने बंदर को बचाने के लिए हैंडल अचानक मोड़ दिया, जिससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गया।

मची अफरा-तफरी

ऑटो पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत ऑटो को सीधा किया और सवार यात्रियों को बाहर निकाला। घायल महिला और ऑटो चालक को तुरंत मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे गंभीर होने के चलते झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पीड़ित महिला के पति ने दी हादसे की जानकारी

घायल महिला के पति रुस्तम ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ऑटो में बैठकर मोबाइल की दुकान जा रहे थे। उन्हीं की आंखों के सामने यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ऑटो अचानक असंतुलित होकर पलट गया, जिससे उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं। वहीं हादसे के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मुआयना किया। CCTV फुटेज की मदद से पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

यह भी पढ़े:  सीएम योगी का अयोध्या दौरा! पौधरोपण से पहले रामलला के दर्शन करेंगें सीएम योगी

You may also like