कन्नौज,14 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से बड़ी दुखद भरी घटना सामने आई है। बतादें की रविवार को तेज बारिश के कारण जलालाबाद इलाके में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया। इस लेंटर के नीचे दबने के कारण दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद उद्दीमा पट्टी गाँव की है। जहाँ दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक गिर गया। हादसे के वक्त करीब 15 मजदूर लेंटर के नीचे काम कर रहे थे। लेंटर गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
कई मजदूर मलबे में ही दब गए। इसकी सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अब तक दो मजदूरों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। बाकी मजदूरों की तलाश फिल्हाल जारी है। मृतकों की पहचान ज्ञानेंद्र दोहरे (32) और श्यामजीत (28) के रूप में हुई है।
वहीं मौके पर प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल हादसे की जाँच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आयकर विभाग टीम की छापेमारी जारी