UP News: हर ATM से निकलेंगे ₹100 और ₹200 के नोट, RBI ने लिया बड़ा फ़ैसला

by Nishi_kashyap
ATM

यूपी, 25 जून 2025: यूपी वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ATM से पैसे निकालने की सुविधा को ओर ज्यादा आसान बनाने के लिए जरूरी आदेश जारी किया है। एटीएम से अब 100 और 200 रुपये के नोट भी आसानी से निकाले जा सकेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आमजन की परेशानियों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। देशभर में अब 73% एटीएम से ₹100 और ₹200 के नोट आसानी से निकलने लगे हैं।

आमजन को होगा फायदा

भारतीय रिजर्व बैंक का उदेश्य है कि आम लोगों को रोजमर्रा के लेन-देन के लिए छोटे नोट आसानी से मिलें, ताकि उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े। छोटे नोट उपलब्ध होने से लोग छोटे खर्चों के लिए भी आसानी से पैसे निकाल सकेंगे।

रिजर्व बैंक ने इस तारीख का रखा लक्ष्य

रिजर्व बैंक ने लक्ष्य रखा है की 30 सितंबर 2025 75 प्रतिशत ATM में यह व्यवस्था लागू हो। इसके बाद 31 मार्च 2026 तक 90 प्रतिशत ATM को कम से कम एक कैसेट में 100 या 200 रुपये के नोट उपलब्ध कराने होंगे । बतादें की इस व्यवस्था के साथ 500 रुपये के नोट भी जारी रहेंगे, जिससे नोटों की विविधता बनी रहेगी।

यह भी पढ़े: कूलर बना मौत का कारण: करंट आने से नाती और नानी की मौके पर मौत

You may also like