UP News: बहराइच में जंगली जानवर का आतंक, बच्चों से जुड़े दो बड़े मामले आए सामने

by Nishi_kashyap
जंगली जानवर

बहराइच, 6 जून 2025: बहराइच जिले के हरदी थाना के बैजला गांव से एक बड़े हादसे की घटना सामने आई है, गाँव में एक जंगली जानवर ने घर में घुसकर अपनी मां के साथ सो रहे मासूम बच्चे को उठाने का प्रयास किया। बच्चे की आवाज सुन परिजन जाग गए और उनके शोर मचाने पर जानवर भाग गया। इस जानवर ने बच्चे पर हमला किया और उसके दाँत से बच्चे के गले पर गहरा छेद हो गया है। घायल बच्चे को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। फ़िल्हाल बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बहराइच जिले के हरदी थाना के बैजला गांव में अपनी मां के साथ सो रहे मासूम बच्चे (लव कुश उर्फ अमन ) (12 वर्ष ) पर घर में घुसे जंगली जानवर ने हमला कर दिया। बच्चे की गर्दन पर जानवर के दाँत का गहरा निशान हो गया है। जब जानवर ने बच्चे पर हमला किया बच्चा रोने लगा उसकी आवाज सुन माँ की भी आँख खुल गई। उसके शोर मचाने पर जानवर घर से भाग गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसका पीछा किया। लेकिन उस समय अंधेरे था। ग्रामीण जानवर को पकड़ने में नाकामयाब रहे। गाँव के प्रधान ने रात को ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

2 साल के मासूम बच्चे को उठा ले गया भेड़िया

इसके अलावा दूसरी घटना में महसी इलाके में मां के साथ सो रहे 2 साल के मासूम बच्चे (आयुष) भेड़िया उठा ले गया। मासूम बच्चे का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। इस घटना के बाद ग्रामीण इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। यह सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। बच्चों के शव के आस पास जंगली जानवर के पैरों के निशान पाए गए। जिससे से अनुमान लगा की यह निशान भेड़िये के हैं। यह दर्दनाक घटना जिले के हरदी थाना के गांव गदामार खुर्द गढ़ी पुरवा की है। ग्रामीण व परिजन पुलिस प्रशासन के साथ खेतों में बच्चे आयुष की तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

वन विभाग ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील

वन विभाग ने लोगों से अपील की है की सभी सतर्क रहें ताकि ऐसी वारदात दोबारा न हो सके। इसके अलावा वन विभाग की टीम ने जंगली जानवरों के खतरे को कम करने के लिए अभियान चलाने की भी घोषणा की है। फ़िल्हाल वन विभाग के अधिकारी पर पुलिस प्रशासन केस की जांच में जुटे है।

यह भी पढ़े:  पति की मौत की ख़बर सुन पत्नी ने तोड़ा दम, परिवार में दो लोगों की मौत से मचा कोहराम

You may also like