UP Monsoon Update: लोगों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत ,यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

by Nishi_kashyap
भीषण गर्मी

यूपी,13 जून 2025: यूपी प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस भीषण गर्मी के मार ने दोपहर में ही नहीं रात में भी लोगों की नींद उड़ाई हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 13 जून को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। बताया गया है की बारिश की शुरुआत पहले पूर्वी यूपी से होगी और फिर यह पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ेगी।

मौसम विभाग ने सूचना जारी की है की 13 से 17 जून के बीच प्रदेश में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी की इस भयंकर मार से राहत मिलेगी। बतादें की यह बारिश मॉनसून से पहले की है।

इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया आंधी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर,बस्ती और संत कबीर नगर में बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा और श्रावस्ती में भी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बहराइच और लखीमपुर खीरी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बताई गई है।

पश्चिमी यूपी में गर्मी की मार बरकरार

पश्चिमी यूपी में भीषण गर्मी और लू का कहर इसी तरह जारी रहेगा। मथुरा, आगरा, झांसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और आसपास के इलाकों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जहाँ लू की स्थिति गंभीर हो सकती है।

इसके साथ ही इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, महोबा और ललितपुर में लू चलने की संभावना है। इन सभी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी की लू से बचने के लिए अवश्यक क़दम उठाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़े: UP News: छात्रा से ठगे 70 हजार रुपए, मानसिक तनाव में आकर छात्रा ने की आत्महत्या

 

You may also like