यूपी,19 जून 2025: यूपी प्रदेश में मॉनसून ने दस्तख़ दे दी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मौसम में पूरी तरह बदलाव आ चूका है। बतादें की मौसम विभाग ने 19 जून से 24 जून तक तेज बारिश की संभावना ज़ाहिर की है। मौसम विभाग का कहना है की 19 जून से लेकर 24 जून तक यूपी प्रदेश में झमाझम बारिश होगी।
तापमान में होगी 2°C तक गिरावट
इस दौरान यूपी प्रदेश के तापमान में भी भारी गिरावट होगी जिससे लोगों को राहत की साँस मिलेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के तापमान में 2°C तक गिरावट होगी। साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ चलने की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है।
39 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तरप्रदेश के 39 जिलों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्वी-पश्चिम जिलों को शामिल किया गया है। इन जिलों में कुशीनगर, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, चित्रकूट, सोनभद्र, संत रविदास नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर,फतेहपुर, बांदा, बलिया, देवरिया, फतेहपुर, मऊ और जौनपुर शामिल हैं। महोबा, पीलीभीत और हमीरपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के करीब हर जिले में बारिश के साथ तेज हवाएँ देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस दौरान बिजली गरजने और आंधी की भी पूरी आशंका है.
यह भी पढ़े: Punjab News: यात्रि हो जाएं सावधान ! पंजाब में इस दिन रहेगा चक्का जाम