मुजफ्फरनगर, 14 जुलाई 2025: मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में बिजोपुरा चौराहे के पास रविवार देर रात यूपी एसटीएफ मेरठ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जीवा गैंग और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर शाहरुख पठान (35) मारा गया। शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर का ही रहने वाला था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था।
पुलिस के अनुसार, मेरठ एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहरुख बिजोपुरा चौराहे के पास जंगल में मौजूद है। एसटीएफ ने घेराबंदी की, तभी शाहरुख ने अपनी मारुति ब्रेजा कार से भागने की कोशिश की और पुलिस पर 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके से एक .30 बोर बरेटा पिस्टल, एक .32 बोर रिवॉल्वर, एक 9 एमएम देसी पिस्तौल, 7 जिंदा 9 एमएम कारतूस, 10 जिंदा .32 बोर कारतूस, 46 जिंदा .30 बोर कारतूस, 6 खाली .32 बोर खोखे और एक बिना नंबर प्लेट की मारुति ब्रेजा कार बरामद की।
ये भी देखे: BIG NEWS: एक लाख का इनामी साइको किलर संदीप लोहार का एनकाउंटर