यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के कार का एक्सीडेंट, घायल हुई गुलाब देवी

by Manu
गुलाब देवी

हापुड़, 8 जुलाई 2025: Hapur Road Accident: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक सड़क हादसे में राज्य की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब उनका काफिला दिल्ली से बिजनौर जा रहा था। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में छिजारसी टोल प्लाजा के पास काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट वाहन के अचानक रुकने से पीछे चल रही मंत्री की कार उससे टकरा गई।

हादसे में गुलाब देवी और उनके ड्राइवर सतबीर को चोटें आईं। दोनों को तुरंत हापुड़ के रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंत्री का सीटी स्कैन और एक्स-रे किया गया। हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि जांच में कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई और मंत्री की हालत स्थिर है। फिर भी, बेहतर जांच और इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर किया गया है। उनके परिवार को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदार ड्राइवरों को हिरासत में लिया गया है।

ये भी देखे: SEHORE: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी

You may also like