UP Cabinet Meeting: अग्निवीरों को योगी सरकार देगी बड़ी सौगात

by Ankush

लखनऊ. 3 जून 2025: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में 20 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी कर रही है। आपको बतादें की हाल ही में इस प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल सकती है.इस प्रस्ताव का उद्देश्य अग्निवीरों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है।

यूपी की योगी सरकार अग्निवीरों को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी में जुटी है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 11 बजे लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर सेवा में शामिल और रिटायर्ड जवानों को यूपी पुलिस और पीएसी में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला कर सकती है. इतना ही नहीं बल्कि अग्निवीरों को आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी।

यह फैसला अग्निवीरों के भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। केंद्र सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत सेना में चार साल की सेवा करने के बाद 25% अग्निवीरों को स्थायी किया जाता है, जबकि शेष बचे जवानों को रिटायर किया जाता है। रिटायर्ड हुए अग्निवीरों के लिए रोजगार के नए अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से यूपी की योगी सरकार यह बड़ा कदम उठा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अगले साल से सबसे पहले भर्ती किए गए अग्निवीर रिटायर होने लगेंगे और इस आरक्षण से उन्हें यूपी पुलिस और PAC में प्राथमिकता देगी।

आपको जानकारी के लिए बतादें की ऐसा पहली बार नहीं है की जब योगी सरकार ने अग्निवीरों के हित में फैसला लिया है। इससे पहले 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया था की अग्निवीरों को पुलिस और PAC भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा और आज होने वाली बैठक में इस घोषणा को औपचारिक रूप से मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

READ MORE: सीएम योगी ने किया इलाहाबाद हाईकोर्ट में 640 करोड़ रुपये की मल्टीपर्पज बिल्डिंग का लोकार्पण

You may also like