सिमरी, 08 अगस्त 2025: बिहार के सिमरी प्रखंड की नियाजीपुर पंचायत में इन दिनों एक अजीबोगरीब मछली चर्चा का केंद्र बनी हुई है। गर्जन पाठक के डेरा के पास बाढ़ के पानी में एक ऐसी मछली देखी गई है, जिसकी चार आंखें और विचित्र रंग ने ग्रामीणों को हैरान कर दिया है। इस असामान्य मछली को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं, और इसकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पूर्व मुखिया रामाशंकर बिंद ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसी मछली नहीं देखी। उनके मुताबिक, यह मछली न तो स्थानीय प्रजातियों से मिलती है और न ही इसका रंग-रूप इलाके की मछलियों से मेल खाता है। विशेषज्ञों ने इसकी पहचान दक्षिण अमेरिका की नदियों में पाई जाने वाली सकर माउथ कैटफिश के रूप में की है। यह मछली अपने अनोखे स्वरूप और मांसाहारी स्वभाव के लिए जानी जाती है, जो स्थानीय जल पारिस्थितिकी के लिए खतरा बन सकती है।
ये भी देखे: Chicken Vs Fish: गर्मियों के मौसम में मछली या चिकन में क्या खाना सही? किसमे होता है ज्यादा प्रोटीन और कैलोरी