अंडर-19 एशिया कप: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कल, वैभव सूर्यवंशी से बड़ी उम्मीदें

by Manu
वैभव सूर्यवंशी

चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 में ग्रुप ए का हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।

भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की। पहले मैच में यूएई को 234 रनों से रौंदा। टीम ने 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह यूथ वनडे में भारत का सबसे बड़ा कुल स्कोर है। मैच के हीरो बने वैभव सूर्यवंशी। 14 साल के इस युवा बल्लेबाज ने 95 गेंदों पर 171 रन ठोके। नौ चौके और रिकॉर्ड 14 छक्के लगाए। यूथ वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का विश्व रिकॉर्ड बनाया।

पाकिस्तान के खिलाफ भी वैभव पर सभी की निगाहें रहेंगी। वह अच्छी फॉर्म में हैं। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। अगर पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें नहीं रोके तो भारत फिर रनों की बौछार कर सकता है। पाकिस्तान ने भी अपना पहला मैच मलेशिया के खिलाफ 297 रनों से जीता। दोनों टीमें ग्रुप टॉप करने की दौड़ में हैं।

मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा।

ये भी देखे: Gongadi Trisha ने रचा इतिहास U19 महिला टी-20 विश्व कप मे शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनी

You may also like