पानीपत, 17 सितंबर 2025: हरियाणा के पानीपत जिले के असंध रोड पर स्थित एक होटल में सोमवार को दो युवकों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। होटल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अभी तक आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह सामने नहीं आई है। मृतकों की पहचान जींद जिले के पिल्लूखेड़ा गांव के निवासी जीवन कुमार (उम्र करीब 17 वर्ष) और कुरुक्षेत्र के सेक्टर-8 के निवासी अश्वनी कुमार (उम्र करीब 40 वर्ष) के रूप में हुई है।
मृतक जीवन के मौसा रामधन ने बताया कि दोनों एक हेयर सैलून में काम करते थे। अश्वनी सैलून चलाता था, जबकि जीवन उसके यहां छह महीने से काम सीख रहा था। रामधन ने कहा कि सोमवार को दोनों पिल्लूखेड़ा से कुरुक्षेत्र के पलवल गांव जाने की बात कहकर निकले थे। रास्ते में वे पानीपत पहुंचे और होटल में एक कमरा लिया।
होटल स्टाफ के मुताबिक, युवकों ने थकान का हवाला देकर कुछ देर आराम करने की बात कही थी, लेकिन बाद में कमरे से चीखने की आवाजें आईं। जब स्टाफ ने चेक किया तो दोनों बेहोश मिले। पुलिस ने बताया कि कमरे से दो खाली शीशियां सल्फास (एक जहरीला पदार्थ) की बरामद हुई हैं।
ये भी देखे: बहादुरगढ़ में सैन्य जवान ने की आत्महत्या, लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली