बरेली, 30 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव में जहरीली शराब ने दो लोगों की जान ले ली, जबकि तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
परिजनों ने बताया कि भगवान दास (39) हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी करता है और गुरुवार रात वहां से शराब लेकर गांव लौटा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे भगवान दास ने गांव के विजयपाल के नलकूप पर रामवीर (38) और सूरजपाल (55) के साथ शराब पीना शुरू किया। शाम होते-होते तीनों की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात रामवीर की मौत हो गई। शनिवार सुबह सूरजपाल ने भी दम तोड़ दिया। भगवान दास की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
ये भी देखे: पंजाब के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, मंचा हड़कंप