झारखंड में सरहुल पर दो दिन की छुट्टी: सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

by Manu
झारखंड में सरहुल की छुट्टी

रांची, 1 अप्रैल 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरहुल पर्व के मौके पर राज्य में दो दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है। इस फैसले के साथ आज (मंगलवार) और कल (बुधवार) को झारखंड में सरकारी अवकाश रहेगा। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कई सालों से सरहुल पर दो दिन की छुट्टी की मांग उठ रही थी, जिसे अब पूरा किया गया है।

सीएम का संदेश

एक्स पर अपनी पोस्ट में हेमंत सोरेन ने लिखा, “आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से 2 दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आए हैं और सदैव सहेजेंगे। जय सरना, जय झारखंड।” इसके साथ ही उन्होंने राज्यवासियों को सरहुल की बधाई भी दी। उन्होंने लिखा, “प्रकृति महापर्व सरहुल के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। प्रकृति का यह महापर्व सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखे, यही कामना करता हूं।”

क्या है सरहुल का महत्व?

सरहुल झारखंड, ओडिशा और पूर्वी भारत के आदिवासी समुदायों का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार है। यह प्रकृति की पूजा का प्रतीक है और इस दौरान साल वृक्ष (शोरिया रोबस्टा) को विशेष सम्मान दिया जाता है। आदिवासी मान्यता में साल का पेड़ बहुत खास है, क्योंकि माना जाता है कि इसमें सरना मां का वास होता है। सरना मां को प्रकृति की देवी माना जाता है, जो गांवों और लोगों की रक्षा करती हैं। सरहुल का मतलब ही है ‘साल की पूजा’। यह पर्व सूर्य और पृथ्वी के मिलन का उत्सव है, जो जीवन और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का संदेश देता है।

ये भी देखे: चैत्र नवरात्रि में बनाएं साबूदाना आलू टिक्की, स्वाद और व्रत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

You may also like