कर्नाटक रेलवे स्टेशन में दो डिब्बे पटरी से उतरे

by TheUnmuteHindi
कर्नाटक रेलवे स्टेशन में दो डिब्बे पटरी से उतरे

नई दिल्ली : कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते समय मंगलवार की सुबह एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार सुबह बेलगावी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते समय मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने से हडक़ंप मच गया। गनीमत की बात यह है कि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने की कोशिश की। हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।यह हादसा बेलगावी में कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने पटरी पर हुआ। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हुबली से एक दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है ताकि मरम्मत कार्य जल्द पूरा किया जा सके।

You may also like