सीतापुर स्कूल में हिंदू बच्चों से ‘I Love Mohammad’ का चार्ट बनवाए, दो गिरफ्तार

by Manu
I Love Mohammad

चंडीगढ़, 29 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के एक प्राइवेट स्कूल में हिंदू छात्रों से ‘I Love Mohammad’ स्लोगन वाले चार्ट बनवाने का आरोप लगा है। बच्चों ने शनिवार को स्कूल में हुई इस स्लोगन प्रतियोगिता की बात घर जाकर बताई तो परिजन आग बबूला हो गए। उन्होंने फौरन स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने संचालन प्रबंधन पर आपत्ति जताई।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में शनिवार को यह कथित प्रतियोगिता कराई गई। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने थाने में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत संचालक और एक शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान दो लोग गिरफ्तार किए गए है।

थानाध्यक्ष सदरपुर राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल संचालक नईमुद्दीन उर्फ हिन्नू और शिक्षिका साहिबा को हिरासत में ले लिया गया है। जांच में पता चला कि नईमुद्दीन की पत्नी खुशनूर बानो बनबीरपुर गांव की प्रधान हैं।

ये भी देखे: UP BREAKING: बरेली हिंसा का दूसरा मास्टरमाइंड नदीम शाहजहांपुर से गिरफ्तार

You may also like