ट्रंप दूसरी राजकीय यात्रा पर पहुंचे ब्रिटेन, किंग चार्ल्स ने की जोरदार शाही स्वागत

by Manu
ट्रंप ब्रिटेन यात्रा

लंदन, 17 सितंबर 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप मंगलवार शाम को ब्रिटेन पहुंचे।किंग चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण पर यह उनकी दूसरी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा है। विंडसर कैसल में किंग चार्ल्स ने उनका भव्य शाही स्वागत किया।

एयर फोर्स वन स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर उतरते ही ब्रिटेन के अमेरिकी राजदूत वॉरेन स्टीफंस और किंग्स लॉर्ड-इन-वेटिंग विस्काउंट हेनरी हूड ने ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह यात्रा 17 से 19 सितंबर तक चलेगी, जिसमें किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला विंडसर कैसल में मेजबानी करेंगे।

ट्रंप ने इस मौके पर कहा कि किंग चार्ल्स उनके लंबे समय के दोस्त हैं, यहां तक कि राजा बनने से पहले के जमाने से। उन्होंने कहा, “उन्हें राजा के रूप में पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि वे देश का बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व करते हैं, और मैंने देखा है कि वे बेहद शिष्ट और सज्जन व्यक्ति हैं।” ट्रंप ने यह भी जिक्र किया कि यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को ब्रिटेन की ओर से दोबारा राजकीय यात्रा का सम्मान दिया गया है। याद रहे, 2019 में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के समय उनकी पहली ऐसी यात्रा हुई थी।

ये भी देखे: भारत ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की निंदा की

You may also like