ऋषिकेश,24 मार्च 2025: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में दर्जनों खाली शराब की बोतलों की एक तस्वीर ने लोगों की राय को बांट दिया है। उत्तराखंड में गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान है। यहां कई पुराने मंदिर हैं और ये जगह दुनियाभर से ऋषियों और भक्तों को अपने आश्रमों में बुलाती है।
एक पवित्र शहर में शराब की इतनी सारी बोतलें देखकर इंटरनेट पर कुछ लोग नाराज़ हो गए। उनका कहना है कि पर्यटन की वजह से ऋषिकेश की धार्मिकता कमजोर हो रही है। हालांकि, सभी लोग इस बात से सहमत नहीं हैं और इस तस्वीर पर लोगों की अलग-अलग राय है।
ये तस्वीर हिमाद्री फाउंडेशन ने इस महीने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसमें गंगा नदी के किनारे दर्जनों खाली शराब की बोतलें और कूड़े के बैग दिखे है। दूसरी तरफ नदी के उस पार एक मंदिर नजर आ रहा था। फाउंडेशन ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया “ऋषिकेश – आध्यात्मिकता का बढ़ता कब्रिस्तान।” उन्होंने चिंता जताई कि पर्यटन की वजह से ऋषिकेश अपनी पहचान खो रहा है और पर्यटकों के बीच धूम्रपान और शराब पीना आम हो गया है।
यह भी देखे:केसरी चैप्टर 2 का टीजर: अक्षय कुमार की दमदार अदाकारी