गोहाना, 03 सितंबर 2025: हरियाणा के गोहाना-सोनीपत मार्ग पर लाठ जोली गांव के पास सोमवार, 1 सितंबर 2025 को देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोहला गांव के चाचा दलीप और उनके भतीजे सूरज की मौत हो गई। दोनों किसी काम से सोनीपत गए थे और लौटते समय उनकी बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल भेजा। परिजनों की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, दलीप पेशे से ड्राइवर था और उसके चार छोटे बच्चे हैं, जबकि सूरज अविवाहित था। इस हादसे ने पूरे परिवार और कोहला गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने की मांग की है।
ये भी देखे: हिसार के मिर्जापुर रोड पर करंट से दर्दनाक हादसा, तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल