उदयपुर में दर्दनाक हादसा, खेरवाड़ा में कार नाले में गिरी, दो की मौत, एक लापता

by Manu
खेरवाड़ा हादसा

उदयपुर, 26 अगस्त 2025: राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा इलाके में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक कार तेज बहाव वाले नाले में जा गिरी, जिसमें पांच लोग सवार थे। इस हादसे में दो लोग किसी तरह बच निकले, लेकिन तीन लोग लापता हो गए। देर रात तक चले बचाव कार्य में दो लोगों के शव बरामद किए गए, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है।

खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया, “यह हादसा खेरवाड़ा क्षेत्र में हुआ। कार में पांच लोग सवार थे। दो लोग बच गए, लेकिन बाकी तीन नाले के तेज बहाव में लापता हो गए। रात में सघन तलाशी के बाद दो लोगों के शव मिले हैं, पर एक व्यक्ति अभी तक नहीं मिला।”

उदयपुर सिविल डिफेंस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को नाले से बाहर निकाला। भारी बारिश के कारण नाले का बहाव तेज था, जिससे बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई हैं। यह हादसा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से उत्पन्न बाढ़ जैसे हालात के बीच हुआ, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है।

ये भी देखे: मुंबई दही हांडी हादसा: गोविंदा की मौत, 30 घायल, बीएमसी ने घायलों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान किया

You may also like