धारीवाल, 18 दिसंबर 2025: घने कोहरे की वजह से थाना धारीवाल के एडिशनल एसएचओ सुलखन राम की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वे ड्यूटी के दौरान बीमार पड़ गए थे। इलाज के लिए अमृतसर ले जाए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर सुलखन राम की तबीयत बिगड़ी। उन्हें गुरदासपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार ने बेहतर इलाज के लिए अमृतसर ले जाने का फैसला किया। एम्बुलेंस में वे अपनी बेटी और ड्राइवर के साथ थे।
रास्ते में गांव सोहल के पास घने कोहरे से विजिबिलिटी जीरो हो गई। एम्बुलेंस भयानक हादसे का शिकार हो गई। सुलखन राम की मौके पर मौत हो गई।वही उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। एम्बुलेंस ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
डीएसपी धारीवाल कुलवंत सिंह मान ने बताया कि थाने में ही सुलखन राम की तबीयत बिगड़ी थी। गुरदासपुर से अमृतसर जाते समय हादसा हुआ। कोहरा इतना घना था कि नेशनल हाईवे पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
ये भी देखे: धारीवाल में दो युवकों से पिस्तौल और कारतूस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार