22
बजघेड़ा, 01 सितंबर 2025: हरियाणा के बजघेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार (31 अगस्त 2025) रात एक दुखद हादसा हो गया। बिहार के रहने वाले किशोर राजदीप की मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, राजदीप अपने फूफा के घर बजघेड़ा आया हुआ था। रात को वह अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा रहा था, तभी उसे जोरदार बिजली का झटका लगा। झटका इतना तेज था कि राजदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही बजघेड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी देखे: मोबाइल चार्जर के तार में उतरा करंट, उन्नाव में एक महिला की मौत