चंडीगढ़, 14 अगस्त 2025: चंडीगढ़ में 15 अगस्त, 2025 को सैक्टर-17 के परेड ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था सुबह 6:30 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और समय पर निकलने की अपील की गई है।
बंद और डायवर्ट होने वाले मार्ग
– उद्योग पथ: सैक्टर-16/17/22/23 से गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप तक।
– पुराना जिला न्यायालय से शिवालिक होटल: सैक्टर-17 के पीछे की सड़क।
– लायंस लाइट प्वाइंट से परेड ग्राउंड: एमसी ऑफिस के पास।
– सैक्टर-22/23 लाइट प्वाइंट से सैक्टर-16/17-22/23: डिवाइडिंग रोड।
– चंडीगढ़ सैक्टर-16/23 छोटा चौक से क्रिकेट स्टेडियम चौक: इस मार्ग पर भी ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।
ये भी देखे: Patna Traffic Advisory: पटना में 29 मई को पीएम मोदी की रैली, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव