मामूली रास्ते के विवाद को लेकर परिवार के तीन लोगों की गोलियां मार की हत्या

by TheUnmuteHindi
मामूली रास्ते के विवाद को लेकर परिवार के तीन लोगों की गोलियां मार की हत्या

फतेहपुर, 8 अप्रैल : फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मामूली रास्ते के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जिस कारण हथगाम थानाक्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके पुत्र अभय सिंह (22) व छोटे भाई रिंकू सिंह (40) की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह व साथ रहे लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है। मौके पर हथगाम, हुसेनगंज व सुल्तानपुर घोष थाने का पुलिस फोर्स पहुंच गई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है जो सबूत जुटाने में लगी हुई है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

भय व आक्रोश का माहौल

इस ट्रिपल मर्डर के बाद अखरी गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में गुस्सा साफ झलक रहा है। पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि स्थिति को नियंत्रण में रखा जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को पकडक़र सख्त कार्रवाई की जाए।

You may also like