पंजाब ललित कला अकैडमी की तरफ से तीन दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आगाज

by TheUnmuteHindi
पंजाब ललित कला अकैडमी की तरफ से तीन दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आगाज

पटियाला, 13 मार्च : पंजाब ललित कला अकैडमी की तरफ से पंजाबी यूनिवर्सिटी के सहयोग के साथ यूनिवर्सिटी के म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का शानदार आगाज किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पटियाला के प्रसिद्ध कलाकार और पूर्व प्रिंसिपल रजिन्दर कौर पसरीचा ने किया। इस मौके पंजाब ललित कला अकैडमी के वाइस प्रेजिडेंट सुमित दुआ विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। यह प्रदर्शनी कला प्रेमियों के लिए एक विलक्षण अनुभव साबित रही हो रही है, जिसमें नामवर कलाकारों के साथ-साथ नए उभरते कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शनी की शान बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त कलाकार प्रेम सिंह और रणबीर कालेका ने भी अपनी हाजिरी दर्ज करवाई। खास तौर पर रणबीर कालेका की तरफ से प्रस्तुत की गई वीडियो इंस्टालेशन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। यह वीडियो इंस्टालेशन कला के क्षेत्र में एक नई सृजना का प्रतिक था, जिसने दर्शकों को एक नया तजुर्बा प्रदान किया। पंजाब ललित कला अकैडमी, जो की पंजाब कला परिषद की सरपरस्ती में कार्य कर रही है, पंजाब के अलग- अलग हिस्सों में ललित कलाओं को प्रफुल्लित करने और पुनर सृजन के लिए लगातार यत्नशील है। इस प्रदर्शनी का मुख्य उदेश न सिर्फ कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, बल्कि आम लोगों में कला प्रति जागरूकता पैदा करना भी है।

You may also like