संयुक्त किसान मोर्चा पटियाला और जनतक जत्थेबंदियों के हजारों वर्करों ने घेरा डीसी दफ्तर

by TheUnmuteHindi
संयुक्त किसान मोर्चा पटियाला और जनतक जत्थेबंदियों के हजारों वर्करों ने घेरा डीसी दफ्तर

पटियाला, 29 मार्च : संयुक्त किसान मोर्चा पटियाला और जिले की जनतक जत्थेबंदियों की तरफ से डीसी दफ्तर आगे रोष भरपूर धरना देकर जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके समूह प्रवक्ताओं की तरफ से पंजाब सरकार पुलिस दमन की सख्त निंदा करते हुए कहा किअपने हकों के लिए संघर्ष करना हमारा संविधानिक अधिकार है। पंजाब सरकार द्वारा चंडीगढ़ धरना रोकना, शंभू व खनौरी बार्डरों के मोर्चांे पर बुल्डोजर चलाना, ट्रैक्टर ट्रालियां व कीमती सामान की तोडफ़ोड़ तय करके की गई। पटियाला में कर्नल पुशपिंदर ङ्क्षसह के साथ पुलिस द्वारा की गई बदतमीजी व किसानों के साथ किए दुव्र्यवहार की सख्त निंदा करते हुए सरकार को ललकारा गया।

एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

किसान नेताओं ने पंजाब सरकार को पुलिस राज और बुल्डोजर कार्यवाहियों को तुरंत रोकने पर लोकतांत्रिक हकों की बहाली के लिए की गई मांग, तोड़े गए ट्रैक्टर, ट्रालियां और कीमती समान की तोडफ़ोड़ की भरपाई और सभी समान की वापसी मांगी गई। इस मौके इन हकों का गवर्नर पंजाब और माननीय राष्ट्रपति के नाम का मांग पत्र डीसी पटियाला की तरफ से भेजे प्रतिनिधिओं एसडीएम को दिया गया। इस मौके जोगिन्द्र सिंह उगराहां, रामिन्दर सिंह पटियाला, कुलवंत सिंह मौलवीवाला, डा. दर्शनपाल, गुलजार सिंह, प्रेम सिंह भंगू, बूटा सिंह शादीपुर, दलजिन्दर सिंह आलोवाल, अमन दयोल, बलराज जोशी, दर्शन सिंह बेलूमाजरा, दलजीत सिंह, जगपाल सिंह, जगमेल सिंह, हरभजन सिंह बुट्टर आदि मौजूद थे।

You may also like