जागते रहो क्लब के कार्य प्रशंसनीय : प्रो. बडूंगर

जरूरतमंद बेटियों के विवाह में मदद करना और जरूरतमंद मरीजों के आंखों के लैंज वाले फ्री आप्रेशन नेक कार्य : प्रो. बडूंगर

by TheUnmuteHindi
जागते रहो क्लब के कार्य प्रशंसनीय : प्रो. बडूंगर

जागते रहो क्लब के कार्य प्रशंसनीय : प्रो. बडूंगर
– जरूरतमंद बेटियों के विवाह में मदद करना और जरूरतमंद मरीजों के आंखों के लैंज वाले फ्री आप्रेशन नेक कार्य : प्रो. बडूंगर
पटियाला 30 जनवरी : पिछले लंबे समय से जागते रहो क्लब पटियाला समाज सेवा के क्षेत्र में अपना कीमती योगदान डाल रहा है। प्रोफैसर कृपाल सिंह बडूंगर पूर्व प्रधान शिरोमणि कमेटी ने कहा कि जागते रहो क्लब के कार्य प्रशंसनीय हैं। जरूरतमंद बेटियों के विवाह में मदद करना, जरूरतमंद मरीजों के आंखों के लैंज वाले फ्री आप्रेशन करवाना, गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करना, भू्रण हत्या को रोकना, बिना दाज दहेज से विवाह करवाना, खूनदान कैंप और मैडीकल कैंप लगाना, हर साल नवजन्मी बेटियों की लोहड़ी मनाना, पौधे लगाना, मरने उपरांत लोगों को शरीर दान, और आंखें दान बारे जागरूक करना, नौजवानों को खेल में जोडऩा आदि कार्य कर रहा है। प्रोफैसर बडूंगर की तरफ से जागते रहो क्लब को दस हजार की माली सहायता का चैक दिया गया और प्रोफैसर बडूंगर ने कहा कि समय समय पर जागते रहो क्लब को सहयोग करते रहेंगे। इस मौके प्रोफैसर कृपाल सिंह बडूंगर पूर्व प्रधान शिरोमणि कमेटी, जसमेर सिंह लाछड़ू मैंबर शिरोमणि कमेटी, मैनेजर निशान सिंह जफ्फरवाल, क्लब प्रधान अमरजीत सिंह जागते रहो, बलजिन्दर सिंह भाटिया, अमरिन्दर सिंह, हरकृष्ण सिंह सुरजीत, धरमिन्दर सिंह सरां और जसदेव सिंह उपस्थित थे।

You may also like