मैनपुरी,16 जून 2025: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहाँ मोटापे से परेशान महिला (45) ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।महिला को थायराइड की समस्या थी। जिसकी वजह से उसका वजह लगातार बढ़ता जा रहा था। महिला चलने-फिरने के लायक भी नहीं रहीं थी।
लगातार बढ़ता जा रहा था महिला का वज़न
यूपी के मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के एक गाँव जवापुर की रहने वाली महिला (शकुंतला देवी) थाइरायड बीमारी से पीड़ित थी। जिस कारण उसका वजन लगातार बढ़ता जा रहा था। वह चलने फिरने से भी लाचार हो चुकी थी। महिला ने परेशान होकर रविवार की रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया।
थाना क्षेत्र के गाँव जवापुर के रहने वाले राधाकृष्ण अहमदाबाद में रह कर नौकरी करते हैं। साथ ही उनका बेटा भी नौकरी करता है। गाँव में उनकी बहू अपनी सास शकुंतला देवी के साथ रह रही थी।
फंदे से लटका मिला शव
शकुंतला देवी ने रविवार को बीमारी से तंग आकर घर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सोमवार की सुबह उनकी बहू जब उनके कमरे में गई तो शव फंदे से लटका मिला। शव को देख उसने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को फंदे से उतरवाने के बाद मोर्चरी भिजवाया। महिला की मौत के बाद घर में कोहराम छाया हुआ है।
यह भी पढ़े: चलती बाइक पर युवक-युवती ने की ऐसी हरक़त, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 53500 रुपए का चालान