बेरुजगारों ने किया सेहत मंत्री की कोठी की तरफ रोष मार्च निकाल की नारेबाजी
– कोठी नजदीक तैनात सुरक्षा फोर्स ने रोका
पटियाला, 3 फरवरी : सेहत विभाग में मल्टी परपज हैल्थ वर्कर की प्रवान हो चुकी 270 पोस्टों जारी करवाने और ओवर एज हो चुके उम्मीदवारों को उम्र हद छूट के देने और तुरंत इश्तिहार जारी करने की मांग को ले कर आज बेरोजगार मल्टी परपज हैल्थ वर्करोंं ने स्थानिक गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब की पार्क से रोश मार्च करके जैसे ही जोरदार नारेबाजी करते सेहत मंत्री डाक्टर बलवीर सिंह की कोठी को मार्च शुरू किया तो कोठी नजदीक तैनात सुरक्षा फोर्स सतर्क हो गई और उन बेरोजगारों को रोका, जहां उन्होंने धरना दे कर रोश जाहिर किया।
इस मौके यूनियन के राज्य प्रधान सुखविन्दर सिंह ढिल्लवां ने कहा कि आज जब बेरुजगारों ने सडक़ पर धरना शुरू कर दिया तो काफी समय की मशक्कत के बाद में सेहत मंत्री के दफ्तरी इंचार्ज श्री जय शंकर ने माँग पत्र प्राप्त करके जल्दी सेहत मंत्री के साथ पैनल मीटिंग करवाने का भरोसा दिया है।
इस मौके यूनियन नेता ढिल्लवां ने दोष लगाया कि 34 महीने में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सेहत विभाग में मल्टी परपज हैल्थ वर्कर की एक भी असामी जारी नहीं की। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान ने पिछले साल दिसंबर महीने के पहले सप्ताह स्थानिक नियुक्ति पत्र बांट समारोह में बोलते ऐलान किया था कि पंजाब अंदर सेहत और शिक्षा विभाग में ओवर एज हो चुके उम्मीदवारों को उम्र हद छूट दे कर अप्लाई करने का मौका दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सेहत मंत्री मंज़ूर हुई 270 पोस्टों का उम्र हद छूट दे कर तुरंत इश्तिहार जारी करें। इस मौके मनप्रीत भुच्चो, करमजीत सिंह, पलविन्दर सिंह मोड़, प्रेम सिंह और हीरा लाल श्री अमृतसर, निर्मल सिंह और लखविन्दर सिंह मानसा, सुखपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
बेरुजगारों ने किया सेहत मंत्री की कोठी की तरफ रोष मार्च निकाल की नारेबाजी
कोठी नजदीक तैनात सुरक्षा फोर्स ने रोका
53