पटियाला, 16 अप्रैल : मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब शिक्षा क्रांति के साथ बदलता पंजाब मुहिम के अंतर्गत राज्य सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों की काया कल्प करने के तय लक्ष्य के साथ जहाँ शिक्षा के क्षेत्र को नयी दिशा प्रदान होगी, वहां समूह सरकारी स्कूलों को शिक्षा के मियारों के अनुकूल अपग्रेड किया जा रहा है। उपरोक्त विचारों का प्रकटावा हलका सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा ने हलके गांव सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भांखर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडक़े सनौर और सरकारी प्राइमरी स्कूल सनौर में अलग अलग स्कूलों के 30 लाख रुपए के लगभग प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया, अलग- अलग सरकारी सकूला में सरकारी स्कूलों में चारदीवारी और नवीनीकरन किये शौचालय और नये डिजिटल और एसी क्लास रूमों का उद्घाटन करने उपरांत विद्यार्थियों को समर्पित करने मौके किया।
इस मौके उद्घाटनी समारोह को संबोधन करते हुए विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की अगुवाई मेें और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के यत्नों के तहत पंजाब में शिक्षा क्षेत्र में विलक्षण बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि नये युग के तकनीकी और बुनियादी ढांचें के साथ सरकारी स्कूलों को लैस करके स्कूली विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने को यकीनी बनाया जा रहा है। विधायक पठाणमाजरा ने कहा कि मान सरकार का मकसद पंजाब को हंसता, बसता और रंगला पंजाब बनाना है, यह तभीं संभव होगा यदि हम आने वाली पीढ़ी को शिक्षा में समर्थ बना सकेंगे। शिक्षा क्रांति अभ्यान के मद्देनजर स्कूलों में बड़े स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
विद्यार्थियों को आईएएस अफसर पढ़ाएंगे : पठाणमाजरा
अलग- अलग स्कूलों के उद्घाटन समारोह को संबोधन दौरान विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा ने कहा कि मान सरकार की तरफ से जहां सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को विदेशों में से प्रशिक्षण करवाई गई है, वहां स्कूली विद्यार्थियों को आई.ए.एस. आई.पी.एस अफसर आकर पढ़ाएंगे और प्रशिक्षण दे कर अच्छे भविष्य के लिए मार्गदर्शक बनेंगे, जिसके साथ बच्चों के माता-पिता में खुशी की लहर पाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देशों में स्कूली बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने को प्राथमिकता दी जा रही है और पंजाब सरकार का प्रयास दिहाती क्षेत्रों के स्कूली बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस मौके अलग अलग स्कूलों के प्रिंसिपल साहिबान, अध्यापक, अमरजीत भांखर समेत गांव वासी और पार्टी अधिकारी मौजूद थे।