194 वाहिनी द्रुत कार्य बल के जवानों ने परिचित अभ्यास के तहत ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च
पंजाब पुलिस के साथ ही आम नागरिकों के साथ ताल-मेल बनाये रखकर व आपात् स्थिति से निपटना था
पटियाला : 194 द्रुत कार्य बन की टुकड़ी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व तथा श्री किशोर कुमार कमांडेंट-194 वाहिनी के निर्देशन व श्री नानक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पटियाला के मार्गदर्शन में थाना त्रिपुरी, अनाज मंडी तथा सब्ज़ी मंडी के संवेदनशील क्षेत्रों में संबंधित SHO व दल- बल के साथ थाना क्षेत्री में फ्लैग मार्च किया तथा थाना क्षेत्र के प्रमुख लोगों और नागरिक समाज के सदस्यों से मुलाकात कर क्षेत्र के भौगोलिक तथा सामाजिक बनावट को समझने तथा नशा के प्रति लोगो को कैसे जागरूक करे बिचर- विमर्श किया। परिचित अभ्यास का मक़सद आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही करते हुए पंजाब पुलिस के साथ ही आम नागरिकों के साथ ताल-मेल बनाये रखकर व आपात् स्थिति से निपटना था ।
194 वाहिनी द्रुत कार्य बल के जवानों ने परिचित अभ्यास के तहत ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च
पंजाब पुलिस के साथ ही आम नागरिकों के साथ ताल-मेल बनाये रखकर व आपात् स्थिति से निपटना था
42