पटियाला, 21 अप्रैल : मालवा के सब से बड़े पटियाला स्थित सरकारी राजिन्दरा अस्पताल एक फिर बड़ी सुर्खियों में है और अस्पताल के मैडीकल सुपरडैंट डा. गरीश साहनी ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जिस कारण चारों तरफ बवाल मचा हुआ है। राजिन्दरा अस्पताल पटियाला सरकार की रोजाना के दावों के बावजूद भी अपनी बेहद बदतर हालत के लिए पहचाना जाता है। गरीब, जरूरतमंद और आम लोग यहाँ धक्के खाते देखे जा सकते हैं। हालांकि सरकार वाली ओर से दावे बहुत किये जाते हैं परन्तु असल में हालत कुछ और ही बयान करते हैं। यहां कोई भी सीनियर डाक्टर मैडीकल सुपरडैंट रुकने के लिए तैयार ही नहीं है। लगभग 6 महीने पहले पहले सीनियर डाक्टर की तरफ से इस्तीफा देने के बाद डा. गरीश साहनी को मैडीकल सुपरडैंट लगाया गया था। उस समय पर राजिन्दरा अस्पताल के साथ अटैेच सरकारी मैडीकल कालेज के प्रिंसिपल डा. राजन सिंगला ने भी इस्तीफा दिया था परन्तु सरकारी धड़े डा. राजन सिंगला को इस्तीफा वापिस लेने के लिए मनाने में कामयाब रही थीं। उस समय पर मैडीकल सुपरडैंट ने इस्तीफा वापिस नहीं लिया था, जिस कारण लगभग एक महीने की मशक्कत के बाद डा. गरीश साहनी को मैडीकल सुपरडैंट लगाया गया था। पिछले कई महीनों से अस्पताल में लगातार बड़े घटनाक्रम चल रहे हैं, क्योंकि दवाईयां नहीं मिल रही, कहीं बिजली गुल हो जाती है, कहीं जरनेटर नहीं चलते, कहीं मरीजों की परेशानी हो रही है और कहीं स्टाफ की कमी है। हालाँकि पंजाब के सेहत मंत्री भी पटियाला जिला के साथ संबंधित हैं। उनकी तरफ से अथक कोशिशों भी सुधार के लिए की जा रही हैं परन्तु इसके बावजूद भी यहां हालात बेहद बुरे हैं।
मैडीकल सुपरडैंट की वकारी पोस्ट पर भी कोई लगने के लिए तैयार नहीं
मालवा के सब से बड़े सरकारी राजिन्दरा अस्पताल की मैडीकल सुपरडैंट की पोस्ट एक वकारी पोस्ट है। इस पर लगने के लिए किसी समय सीनियर मोस्ट डाक्टरों में दौड़ लगी होती थी और सरकारी दरबारे सिफारिशें पहुंचतीं थी परन्तु अब कुछ समय से हालात यह हैं कि राजिन्दरा अस्पताल पटियाला के सीनियर डाक्टर मैडीकल सुपरडैंट की वकारी पोस्ट से भी पीछा छुडाते नजर आते हैं। जानकारी अनुसार डा. गरीश साहनी का भी इस पोस्ट पर लगातार दम घुट रहा था। उनके फैसलों को अनेदेखा किया जा रहा था, जिस कारण उन्हों ने अपना इस्तीफा निजी कारणों करके लिख कर दिया है परन्तु अंदर से हालत कुछ ओर हैं। मैडीकल सीनियर अथॉरिटी बहुत जल्द मैडीकल सुपरडैंट लगाना चाहती है परन्तु कोई बदल नहीं मिल रहा। अब यह समय ही बताएगा कि राजिन्दरा अस्पताल को कब मैडीकल सुपरडैंट मिलता है।
राजिन्दरा की एक लैबाटरी में पानी भरनेके साथ मची था हाल दुहाई
कुछ दिन पहले राजिन्दरा अस्पताल पटियाला की एक लैब में कुछ मुलाजिमों की तरफ से लापरवाही के कारण टूटी खुली छोड़ दी गई, जिस के साथ लैब में पानी पानी हो गया और सारा कुछ बंद हो गया। उस पानी को ले कर भी अस्पताल में हाल दुहाई मची थी और इतनी बड़ी लापरवाही आखिर इस अस्पताल में क्यों होती है। इस लिए भी मैडीकल सुपरडैंट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था।
यदि इस्तीफा प्रवान होता है तो नया एमएस लगाया जाएगा : डायरैक्टर प्रिंसिपल डा. राजन सिंगला
इस सम्बन्धित बातचीत करते मैडीकल कालेज के डायरैक्टर प्रिंसिपल डा. राजन सिंगला ने कहा कि उनके पास इस्तीफा आ चुका है, जिसको उन्होंने उच्च अधिकारी को भेजा है। यदि यह इस्तीफा प्रवान होता है तो नया एमएस लगाया जायेगा।
आखिर क्यों घूट रहा है सीनियर डाक्टरों का दम
मैडीकल कालेज कम राजिन्दा अस्पताल पटियाला पंजाब का सब से पुरातन हैल्थ सेवाएं देने वाला अस्पताल है, किसी समय इस अस्पताल को पीजीआइ्र बराबर माना जाता था परन्तु इस समय हालात यह हैं कि जिस व्यक्ति का बिल्कुल नहीं सरता, जिस व्यक्ति के पास पैसे नहीं हैं, वह राजिन्दा अस्पताल की तरफ मुंह करता है। हालाँकि राजिन्दरा अस्पताल में उच्च कोटी के सीनियर डाक्टर हैं, जो कि अपने अपने फील्ड में बेहद माहिर हैं। कई डाक्टर तो ऐसे हैं, जिनके पास ओपीडी ही 300- 400 मरीजों की होती है। यदि अस्पताल को सही ढंग के साथ चलाया जाए, डाक्टरों को सुविधाएंं और स्टाफ दिया जाए तो यह अस्पताल पूरे मालवा के लिए वरदान साबित हो सकता है और यहां से कोई भी मरीज रैफर हो कर पीजीआई नहीं जायेगा।