जीवन में अध्यापक का रोल अहम : हरचंद सिंह बरसट

पटियाला सोशल वेलफेयर सोसायटी ने शिक्षक दिवस को समर्पित डीएवी स्कूल में करवाया विशेष कार्याक्रम

by TheUnmuteHindi
जीवन में अध्यापक का रोल अहम : हरचंद सिंह बरसट

जीवन में अध्यापक का रोल अहम : हरचंद सिंह बरसट
पटियाला सोशल वेलफेयर सोसायटी ने शिक्षक दिवस को समर्पित डीएवी स्कूल में करवाया विशेष कार्याक्रम
शिक्षकों और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
पटियाला : पटियाला सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से डी.ए.वी. स्कूल, भूपिंदरा रोड में शिक्षक दिवस को समर्पित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और छात्रों के जीवन में शिक्षकों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक शिक्षक ही किसी भी व्यक्ति को जीवन में सही रास्ता दिखा सकता है। शिक्षक ही बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर जीवन में सफल बनाता है। समाज के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने पर जो गर्व महसूस होता है, वह एक अच्छे शिक्षक की शिक्षा का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि जीवन बहुत छोटा है, भगवान ने हमें जो भी सांसें दी हैं, उसका उपयोग समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वातावरण में प्रदूषण को रोकने और पंजाब में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य पंजाब मंडी बोर्ड की तरफ से शहीद भगत सिंह हरियावल मुहिम के तहत वर्ष 2023-24 के दौरान पंजाब राज्य की विभिन्न मंडियों में 30 हजार पौधे लगाने के अपने लक्ष्य को पार करते हुए 33000 से अधिक पौधे लगाए गए और इस सीज़न में 35 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक करीब 50 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने सभी को अपने आसपास पांच-पांच पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। स. बरसट ने सोसायटी की तरफ से पॉलिथीन के खिलाफ चलाए अभियान की प्रशंसा की और सभी को कागज, कपड़े या जूट से बने बैग का इस्तेमाल करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर सर्वोत्तम कार्य करने वाले 30 शिक्षकों और 26 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष विजय कुमार गोयल, महासचिव डा. पुरूषोत्तम गोयल, वित्त सचिव कमल गोयल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

You may also like