सुधार सभा ने किया विधायक अजीतपाल ङ्क्षसह कोहली का धन्यवाद
पटियाला, 20 फरवरी : सुधार सभा प्राची मंदिर श्री भूतनाथ जी पटियाला के विधायक अजीत पाल सिंह कोहली और नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया का और पूरे नगर निगम के सदन का धन्यवाद करती है जिन्होंने कल नगर निगम में प्राचीन श्री भूतनाथ मंदिर की मैन रोड को चौड़ा करने का प्रस्ताव पास किया है प्रधान वरिंदर खन्ना जी ने कहा कि त्योहारों पर मैन रोड पर भीड़ होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए मैन रोड को डबल करना सरकार की पहला का हम स्वागत करते हैं वही उपाध्यक्ष सुशील नय्यर ने विधायक अजीत पाल सिंह कोहली जी का इस प्रस्ताव को पास करवाने में अहम योगदान होने पर दिल की गहराइयों से उनका धन्यवाद किया।
नय्यर ने कहा कि पिछले लंबे समय से हम प्राचीन भूतनाथ मंदिर को सुंदर बनाने में सभी शहर वासियों के योगदान से सफल हुए हैं और अगर सरकारी धन से मैन रोड को खूबसूरत बनाया जाएगा तो पटियाला शहर के नागरिकों को इससे लाभ मिलेगा क्योंकि शिवरात्रि पर लाखों लोग प्राचीन भूतनाथ मंदिर में दर्शन करने आते हैं उसे समय सडक़ छोटी होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है अगर यह सडक़ डबल हो जाएगी तो लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। इस मौके प्राचीन श्री भूतनाथ मंदिर के सभी सदस्य सरकार का धन्यवाद करते हैं पवन सिंगला चेयर मैन, देवराज अग्रवाल पैटर्न ,वरिंदर खन्ना अध्यक्ष ,वरुण गोयल सचिव ,राजेंद्र सिंगला सचिव, मोनिका शर्मा सचिव, सुशील नय्यर उपाध्यक्ष ,विवेक गोयल सचिव ,अशोक जिंदल कोषाध्यक्ष, धीरज गोयल धर्म प्रचार प्रमुख, राजीव कक्कड़ व्यवस्था प्रमुख, अनुराग शर्मा प्रेस सचिव, गुरप्रीत गुरी,वरुण कौशल आदि मौजूद थै।
सुधार सभा ने किया विधायक अजीतपाल ङ्क्षसह कोहली का धन्यवाद
83