श्री काली माता मंदिर में श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया

जो व्यक्ति ईश्वर के आगे झुक जाता है वह संसार में किसी के आगे नहीं झुकता क्योंकि जो स्वयं प्रभु को समर्पण कर देता है

by TheUnmuteHindi
श्री काली माता मंदिर में श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया

श्री काली माता मंदिर में श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया
जो व्यक्ति ईश्वर के आगे झुक जाता है वह संसार में किसी के आगे नहीं झुकता क्योंकि जो स्वयं प्रभु को समर्पण कर देता है
पटियाला : शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला (पंजाब) में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्राचारक एवं प्रसिद्ध भजन गायक महंत राकेश जी एवं उनके सहयोगी गोगी जी ने अपने भजनों के माध्यम से बताया कि जो व्यक्ति ईश्वर के आगे झुक जाता है वह संसार में किसी के आगे नहीं झुकता क्योंकि जो स्वयं प्रभु को समर्पण कर देता है प्रभु उसकी लाज हर जगह बचाते हैं और अपनी भरपूर कृपा उसे भक्ति पर निछावर कर देते हैं प्रभु राम के परम भक्त हनुमान जी कलियुग के जागृत देवताओं में शामिल हैं. कहा जाता है कि आप पवन पुत्र हनुमान जी को प्रसन्न करके अपने संकटों को दूर कर सकते हैं. वे संकटमोचन हैं. जिस पर उनकी कृपा हो जाए, उसकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. मंगलवार का दिन वीर बजरंगबली की पूजा और व्रत के लिए हैं. उनकी पूजा से कुंडली का मंगल दोष भी मिट जाता है. उनके पराक्रम के आगे कोई नहीं टिक सकता.
श्री राम हनुमान सेवा दल के संस्थापक संयोजक श्री पवन गुप्ता जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा की 4 मार्च 2025 को दिन मंगलवार श्री काली माता मंदिर पटियाला में वार्षिक श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के प्रसिद्ध विद्वान संत महात्मा एवं विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वर और शंकराचार्य भगवान को आमंत्रित किया जाएगा ताकि वह अपने पावन वाणी से सनातन हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार करें।
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय संस्थापक श्री पवन कुमार गुप्ता जी श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), राजेश कौशिक गगी उत्तर भारत प्रधान शिवसेना हिंदुस्तान श्री राम हनुमान सेवा दल,श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री स्वतंत्र राज पासी प्रधान शिव शक्ति सेवादल लंगर कमेटी पटियाला (श्री काली माता मंदिर) श्री रमेश कंबोज एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के पप्पू ,गुड्डू , खिलावन राम प्रसाद सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी, सेवादार उपस्थित थे।

You may also like