दिल्ली में अंबेडकर जयंती पर फिर उठा तस्वीर का मुद्दा, सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता को घेरा

by Manu
सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2025: रेखा गुप्ता के दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है। आज अंबेडकर जयंती के मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने फिर तस्वीर का मुद्दा उठाया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटा दी। यह मामला दिल्ली विधानसभा तक पहुंचा। इसके बाद भाजपा ने खुद वीडियो बनाकर कहा कि कोई तस्वीर हटाई नहीं गई है, सिर्फ तस्वीर का स्थान बदला गया है।

भाजपा ने न तो दिल में जगह दी और न ही दीवारों पर- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा वालों ने बाबा साहब अंबेडकर को न तो अपने दिल में जगह दी और न ही अपनी दीवारों पर। उन्होंने कहा, यह बहुत दुःखद एवं शर्मनाक है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने तय किया है कि आपके कार्यालय, मुख्यमंत्री आवास, मंत्रियों के आवास और हर सरकारी कार्यालय में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर होगी। आपने देखा होगा कि केजरीवाल की हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके पीछे बाबा साहेब की फोटो होती थी। इससे यह संदेश हर जगह गया कि यह सरकार बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलेगी। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही वे तस्वीरें हटा दी गईं।

अब सीएम के प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिखता अंबेडकर की तस्वीर

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि भाजपा अन्य राज्यों में अंबेडकर साहब की तस्वीर नहीं हटाएगी, लेकिन उन्होंने दिल्ली में हर जगह से उनकी तस्वीर हटा दी है। अब आप देख सकते हैं कि जब रेखा गुप्ता सीएम हाउस से प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं तो उनके पीछे बाबा साहेब की कोई तस्वीर नहीं होती। कुर्सी वही है, दीवार और उसका रंग वही है, बाबा साहेब की तस्वीर गायब हो गई है।

ये भी देखे: Ambedkar Jayanti: अंबेडकर जयंती आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

You may also like