द हंड्रेड 2025: राशिद खान की फिरकी में उलझा लंदन स्पिरिट, ओवल इन्विंसिबल्स ने 6 विकेट से जीता ओपनिंग मुकाबला

by Manu
द हंड्रेड

लंदन, 06 अगस्त 2025: The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 के पहले ही मैच में ओवल इन्विंसिबल्स ने लंदन स्पिरिट को 6 विकेट से रौंदकर धमाकेदार शुरुआत की। 5 अगस्त को लॉर्ड्स में खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में अफगानी स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और लंदन स्पिरिट के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्पिरिट की शुरुआत से ही हालत पतली रही। पूरी टीम 94 गेंदों में सिर्फ 80 रन बनाकर ढेर हो गई, यानी 6 गेंदें बाकी रहते पारी खत्म। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि टीम ने 45 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया, यानी उनकी आधी पारी डॉट बॉल्स में निकल गई। डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे दिग्गज भी नाकाम रहे और दोनों महज 9-9 रन बनाकर आउट हो गए।

राशिद खान की शानदार गेंदबाजी

ओवल इन्विंसिबल्स की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर राशिद खान ने 20 गेंदों में 15 डॉट बॉल्स फेंकीं, सिर्फ 11 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। सैम कुरेन ने भी 3 विकेट लेकर लंदन स्पिरिट की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

81 रनों के आसान लक्ष्य को ओवल इन्विंसिबल्स ने बिना किसी परेशानी के 69 गेंदों में हासिल कर लिया। डोनोवन फरेरा ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत को और भी यादगार बना दिया।

ये भी देखे: एबी डिविलियर्स का WCL में तीसरा शतक, दक्षिण अफ्रीका को दिलाई खिताबी जीत

You may also like