सरकार ने हर डिस्पेंसरी और अस्पताल में पहुंचाई मुफ्त दवा : डा. बलबीर सिंह

by TheUnmuteHindi
dr. balbir

पटियाला, 13 मई 2025 : पंजाब के सेहत व परिवार भलायी मंत्री डा. बलबीर सिंह ने जोर दे कर कहा है की पंजाब सरकार ने मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य के हर सरकारी अस्पताल, डिस्पैंसरी और सेहत केंद्र में मरीजों के लिए मुफ्त दवाएं उपलब्ध करवा दीं हैं। आज घनौर कम्युनिटी हैल्थ सेंटर और लोह सिम्बली ग्रामीण डिस्पैंसरी और हैल्थ वैलनैस सेंटर का अचानक जायजा लेते सेहत मंत्री ने दूरदराज के इन सेहत सेवा केन्द्रों का जमीनी स्तर पर हाल जाना।

डा. बलबीर सिंह ने सेहत सेवाओं बारे फीड्ड बैक हासिल की

इस मौके मरीजों के साथ बातचीत करते डा. बलबीर सिंह ने पंजाब सरकार की तरफ से प्रदान की जा रही सेहत सेवाओं बारे फीड्ड बैक हासिल की और इस बात पर तसल्ली का इजहार किया कि मरीज राज में प्रदान की जा रही बेहतर सेहत सेवाओं से खुश हैं।

उन्हों ने मरीजों को बताया कि मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी कनवीनर अरविन्द केजरीवाल के सपने मुताबिक अब मरीजों को मुफ्त दवाईयों के साथ साथ टैस्टों की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। अगले पड़ाव में आंख, नाक, कान, गले, चमड़ी, बच्चों, महिलाओं, सर्जरी, हड्डियों, बेहोश करने वाले माहिर डाक्टरों की सेवाएं भी लोगों के घरों के पास के अस्पतालों और डिसपैंसरियों में सप्ताहवारी रोस्टर बना कर प्रदान की जाएंगी।

यह भी देखें : सेहत मंत्री डॉ. बलबीर ने किया स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण

You may also like