भवानीगढ़, 15 मई 2025 : The education system of Punjab : मुख्य मंत्री, पंजाब, भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के शिक्षा क्षेत्र को बेहतरीन बनाने के लिए शुरू की गई मुहिम पंजाब शिक्षा क्रांति के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में मिसाली कार्य किये गए हैं और करवाए जा रहे हैं, जिस के साथ राज्य का शिक्षा ढांचा देश भर के लिए मिसाल बना है।
इन विचारों का प्रकटावा हलका विधायक नरिन्दर कौर भराज ने हलका भवानीगढ़ के गांव दियालगढ़, जौलियां के सरकारी स्कूलों में करवाए विकास कार्य लोग अर्पित करने मौके किया।
सरकारी स्कूलों में दाखिले में हुआ इजाफा
श्रीमती भराज ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में लगातर सुधार किये जा रहे हैं। कोई समय था जब आम व्यक्ति अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में पढ़ाने को ही प्राथमिकता देते थे परंतु मौजूदा सरकार की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में किये गए ऐतिहासिक प्रयासों के तहत आज सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है।
28 लाख विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे
हलका विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को देश में से सब से बेहतरीन शिक्षा प्रबंध देने का लक्ष्य लेकर दिन-रात एक करके काम कर रही है। सरकार की तरफ से किये यत्नों के सार्थक निष्कर्ष निकल कर सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के 20 हजार सरकारी स्कूलों में लगभग 28 लाख विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन में से करीब 17 हजार स्कूलों को वाईफाई की सुविधा के साथ लैस किया गया है।