देश के प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री पंजाब को विशेष पैकेज देकर आर्थिक संकट में से निकाले : प्रो. बडूंगर
कहा देश की आजादी और तरक्की के लिए सब से अधिक योगदान पंजाबियों की तरफ से डाला गया
पटियाला, 3 फरवरी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान प्रोफैसर कृपाल सिंह बडूंगर ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पेश किया जा रहे बजट में आर्थिक संकट में से फंसे पंजाब को विशेष पैकेज दिया जाये जिससे आर्थिक संकट में से पंजाब को निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से ले कर जितनी भी जंगें लड़ी पंजाबियों ने सब से अधिक मोहरी रोल अदा करके देश के लिए कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा कि 1948,1965,1971 की हिंद और पाक की तीन जंगें लड़ी जिनमें सब से अधिक और अहम योगदान भी पंजाबियों का रहा और देश की जंगी आजादी में पंजाबियों खास कर सिखों ने सब से अधिक कुर्बानियां की प्रोफैसर बडूंगर ने कहा कि देश की आजादी 1947 के बाद पंजाब के किसान ने हिंदुस्तान को अन्न के संकट में से निकालकर जरूरत से अधिक अन्न पैदा किया और देश के सिख प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह ने 1991 में हिंदुस्तान को घोर आर्थिक संकट में से निकाला। प्रोफैसर बडुंगर ने कहा कि पंजाब की कुर्बानियां, पंजाब के सुनहरी इतिहास को मुख्य रखते हुए देश के प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी और देश के वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन इस केंद्रीय बजट में पंजाब को विशेष पैकेज जारी करें।
देश के प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री पंजाब को विशेष पैकेज देकर आर्थिक संकट में से निकाले : प्रो. बडूंगर
कहा देश की आजादी और तरक्की के लिए सब से अधिक योगदान पंजाबियों की तरफ से डाला गया
52